सौ काशी = एक बांशी . ....
पडरौना का एक छोटा सा कस्बा बांशी जिसके बारे में यहाँ एक कथन प्रचलित है ," सौ काशी , एक बांशी "इसका मतलब ये होता है की, एक बार बांशी में स्नान करने का फल , सौ काशी (बनारस) के स्नान के बराबर
होता है।
newaspadrauna.blogspot.com
यह कहावत वैसे ही नहीं कही जाती है, जब इस प्रसिद्ध स्नान के बारे में जानने की कोसिस की
गयी तो पता चला की इसका भी संपर्क पवित्र हिन्दू ग्रन्थ रामायण से है।
बनवास काल के समय श्री राम , लक्ष्मण और माँ सीता यहाँ आये थे और कुछ समय व्यतीत करने के
बाद वे सूर्योदय के समय इसी बांशी नदी में स्नान करने के पश्चात यहाँ से निकले थे, श्री राम , लक्ष्मण और माँ सीता के स्नान के कारन यह नदी आज भी लोगो के कष्टो को समाप्त करती है।
इशी कारन पूर्णिमा के दौरान यहाँ नहान में शामिल होने के लिए पूर्वांचल के साथ साथ बिहार व् अन्य राज्यो
से लोग रात को ही यहाँ आ जाते है।
https://www.youtube.com/channel/UCdJ0EicD1QsfvtMkySH_giw
इसके दौरान यहाँ एक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है।
वास्तव में यह दृश्य मनमोहक होता है।
No comments:
Post a Comment